
जीएनएसयू में सांस्कृतिक कार्यक्रम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 17, 2024
- 101 views
रोहतास।गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षान्त समारोह की संध्या में वाराणसी से आए कलाकारों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।देवमंगल सभागार में अपने गायन,वादन और नृत्य की तिकड़ी से कलाकारों ने ऐसा जलवा विखेरा कि दर्शक देर रात तक जमें रहे।कार्यक्रम के संयोजक और कुलाधिपति के निजी सचिव योगेश उपाध्याय ने बताया कि युवा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कृत प्रस्तुति निर्देशक रुद्र शंकर मिश्रा की संस्था के गुरु पंडित माता प्रसाद मिश्र की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमे कत्थक कलाकार के रूप में सुश्री सुनिधि पाठक, अनन्या सिंह, यशिका डोलवानी, उदिता विश्वास और नेहा सिंह ने प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान ड्रम पर उदय शंकर मिश्रा, तबला पर श्रीकांत मिश्रा, गायन में राघवेन्द्र शर्मा और वायलिन पर हेमंत ने जोरदार प्रदर्शन करके सबका मन मोह लिया।दर्शक के रूप में कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, मैडम कुलाधिपति श्रीमती शैल सिंह समेत परिवार के सदस्य गण,शिक्षक गण एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्टर