एक वर्षीय बच्चे की कुआं में डूबने से हुआ मौत परिवार का रो रो कर हुआ बुरा हाल

कैमूर- भभुआ थाना क्षेत्र के भरीगावा गांव में कुआं में डूबने से एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।  घटना रविवार की सुबह 11:00 बजे की बताई जा रही है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ने घर के सामने पूरब एक कुआं है जहां बच्चा खेलते खेलते कुआं के पास चला गया, कुआं समतल होने के चलते बच्चा कुएं में जाकर गिर गया जिसकी मौत हो गई। जब बच्चा का खोज बीन हुआ तो किसी ने कुआं में देखा तो बच्चे का शव पानी में तैर रहा था उसके बाद सूचना पर परिजनों द्वारा बच्चे के शव को कुआं से बाहर निकाला गया। सूचना पर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भभुआ अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया है। इस घटना से गांव और परिजनों में मातम का माहौल बना गया। वहीं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा को लेकर मांग किया है‌। मौके पर जदयू नेता अजय सिंह एवं ग्रामीण के लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि संदीप कुमार का एक ही बेटा था जो घर का चिराग बुझ गया और एक बेटी 3 साल की संजना कुमारी है और मां का नाम हिरामती देवी बताई गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट