मारपीट मामले मे एक एवं फरार चल रहे तीन वारंटी गिरफ्तार

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कैमूर-- मारपीट मामले में एक एवं फरार चल रहे तीन वारंटी को कुदरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है मारपीट मामले में गिरफ्तार व्यक्ति कुदरा थाना अंतर्गत सलथुआ गांव निवासी स्वर्गीय काशी शाह का पुत्र विजय शाह है एवं फरार वारंटीयो में सभी गिरफ्तार व्यक्ति कुदरा थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव निवासी अलियार राम का पुत्र सुग्गीराम, दूसरा पांडेपुर गांव निवासी आलियार राम का पुत्र मनोज राम तथा तीसरा फरार वारंटी पांडेपुर गांव निवासी स्वर्गीय दूधनाथ राम का पुत्र उमेश राम है। चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपस्थापन हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट