अपाची बाइक से 35 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--थाना क्षेत्र के करारी नहर मार्ग पर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे एक आरोपी को 35.2 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के नरैली गांव कि निवासी लाल बिहारी का पुत्र परमहंस सिंह उर्फ बुल्लू के रूप में हुई की गई ।आरोपी उत्तर प्रदेश से चार पेटी देसी शराब   पशु आहार के बोरे में छिपाकर अपाचे गाड़ी के जरिए मोड्डा गांव के समीप कर्मनाशा नदी को पारकर करारी गांव के रास्ते आ रहा था।तभी पुलिस के सूचना मिली कि नदी से शराब लेकर बेचने वाले लोग जाते है जिस पर पुलिस ने जाकर पार कर आरहे बल्लू यादव को पकड़ लिया। आरोपी बुल्लू यादव पूर्व में लगभग 7 से आठ माह पहले भी शराब तस्करी करने के मामले में जेल जा चुका है ।इस मामले में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 35.2 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया को पूरी करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट