
1 दिसंबर को होगा नमस्ते बिहार कार्यक्रम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 28, 2024
- 88 views
रोहतास। नमस्ते बिहार कार्यक्रम के तृतीय वृहत जन संवाद 1 दिसंबर को रोहतास में लेकर आइपीएस विकास वैभव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रोजो शायद इसके साथ जो भी बिहार का व्यक्ति होगा कोई पहचान है उसको दिलाने का एक प्रयास है और इसमें मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को भी जुड़ने से कोई गुरेज हो सकता है बिहार के साथ हर रिसोर्सेस होते हुए हर समय एक तरह से आप कहिए कि हम विश्व गुरु थे विश्व को लीड किया करते थे यहां से यहां के डायरेक्टिव पूरी दुनिया में ने पॉलिसीज बनाई है यहां से निकले हुए बीच के काल में थोड़ा हम पीछे गए पीछे गए तो उसको रेगेन करने को और हम काफी पीछे चले गए हैं मेरे ख्याल से अगर हम भारत की परिवेश में ही देखें आजादी के बाद भी अगर हमारा डिटीरियर्सेशन देखें तो काफी नीचे चला गया है डिटीरियर्सेशन हम काफी नीचे चले गए हैं बट एवरीथिंग इस नॉट लॉस्ट मतलब मैं कहूं कि हर चीज क्योंकि लोग वही हैं क्षमताएं वही हैं सिर्फ एक एक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए बिहार को मेरे ख्याल से बिहार के लोगों में आत्मविश्वास की आवश्यकता है जिसे शायद विकास से जिस तरह से जितने दिनों से लगे हुए हैं उसे तरह से मेरे ख्याल से वैसा प्रयास से अब लोग किशोर नोटिस करने लगे हैं रहा रोहतास की बात सिर्फ रोहतास के साथ आपकी कंट्रीब्यूशन मेरे ख्याल से रोहतास जिला आपका हमेशा से रेडी रहेगा क्योंकि जिस परिवेश में मैं उसे वक्त नए उद्यमी के तौर पर यहां काम करता था और जिन परिस्थितियों में हम लोग उसे वक्त रहते थे आप आज के डेट में स्वच्छंद रूप से हम आज किसी भी समय हम भ्रमण करते हैं कहीं जाते हैं कहीं रात-विराट निकलते हैं उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान है तो मेरे ख्याल से मैं हमेशा कहता हूं कि सर हो सकता है आपकी जन्म भूमि बेगूसराय होगी लेकिन हमेशा से कर्मभूमि आपकी यही रहेगी और लोग हम लोग आपको बेगूसराय का नहीं मानते हम लोग आपको रोहतास का ही मानते हैं मैं हर समय हर व्यक्ति को बोलता हूं क्योंकि आपने जिस तरह से जिले को अपने कार्यकाल में अपनाया था वह ऑफिसर्स आते हैं सब आते हैं सब अच्छे काम करके जाते हैं एक जो इमोशनल अटैचमेंट खासकर मेरे ख्याल से जो यहां के धरोहरों के साथ आपने दिया मेरे जैसे लोगों को उसे यंग एज में अपने प्रेरित किया कि हम लोग भी प्रयास करके पहाड़ों के ऊपर जाए वहां काफी आपके ही प्रेरणा से हम लोग काफी कुछ कार्य भी कर रहे हैं ऊपर के बदमाशियां के बीच में तो यह प्रेरणा आप मेरे ख्याल से सफलता की हो रही है काफी अच्छा रहेगा यह कार्यक्रम बट हमारा अगर आप सही होगा कि इस कार्यक्रम के साथ ही खत्म ना हो आपका जुड़ाव रोहतास जिले के साथ हमेशा जैसा एक आप काम हम लोग जब भी आपसे कन्वर्सेशन करते हैं तो एक अलग सा सॉफ्ट कॉर्नर इस जिले के लिए है आपके मन में वह प्रेम और वह भाव इस जिले के लिए हमेशा आपके मन में बना रहे हैं ऐसा आशा करता हूं जिसकी व्याख्या शब्दों में नहीं हो सकती इस कार्यक्रम से मेरी भी बहुत अपेक्षा है बड़ा संदेश बिहार में जाएगा हम चाहेंगे मेरे साथ-साथ आप सब जुड़े एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
रिपोर्टर