7 जोन के 22 रूट से अलग पहचान के साथ चलेंगे आटो

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या से निजात तथा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर ऑटो ई-रिक्शा के लिए 7 जोन के साथ 22 रुट को निर्धारण कर लागू हेतु हरी झंडी दे दी गई है।

 जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि 5 दिसंबर तक निर्धारण रूटों में ऑटो ई रिक्शा संचालन करने के लिए आवेदन जमा करने की तिथि तय किया गया है।


 वर्ष 2024 के अंत तक शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए रोहतास जिला प्रशासन पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। इसी कड़ी में रूट निर्धारण के साथ इस कार्य के लिए जिलाधिकारी रोहतास उदिता सिंह हरी झंडी दे दी है।

 जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने बताया कि 7 ज़ोन के लिए अलग-अलग रंग तथा यूनिक नंबर भी ऑटो ई रिक्शा को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सभी रूटों के लिए संकेत चिन्ह से पहचान करने में यात्रियों को भी सुविधा होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट