डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई


रोहतास । जिले के मु०-पाटन गली, शेरगंज सासाराम रोहतास में विवेकानंद सेवा संघ के द्वारा रजनीश कुमार वर्मा के अध्यक्षता में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर मनाई गई साथ ही साथ खुदीराम बोस,मुंशी काली प्रसाद एवं नंदलाल बोस (दरभंगा महाराज के प्रबंधक) आदि भारतीय संविधान के मूल प्रति के चित्रों को सजाने वाले इन महान विभूतियों को भी आज के दिन याद किया गया ।

जयंती में शामिल लोगों ने ऐसे विभूतियों को भूलने का आरोप लगाते हुए सरकार की नीतियों के दोषों की आलोचना करते हुए इसे भविष्य में सुधारने को आगाह किया।

आज के इस कार्यक्रम में दिनेश प्रसाद वर्मा,शैलेश कुमार वर्मा,संजय लाल,राजेश प्रताप रंजन,रतन कुमार वर्मा,शुभम वर्मा उर्फ चिक्कू,यश वर्मा इत्यादि लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट