खलिहान में लगी आग लगभग 5000 बोझा जलकर हुआ राख

 

संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)-- रामपुर प्रखंड के सबार गांव के किसान के द्वारा रखे गए धान के बोझा, खलिहान में मंगलवार को रात्रि में अचानक आग लग गई जिसमें लगभग 5000 धान का बोझा जलकर राख हो गया, जिसको लेकर किसान एवं मजदूरों में मायूसी छाई हुई है। खबर मिलते ही थाना अध्यक्ष करमचट, मुखिया प्रतिनिधि विनय शंकर दुबे घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को सांत्वना दिया। पीड़ित किसानों में महेंद्र पासवान 300 बोझा, मुन्ना चौधरी 600 , रमाशंकर प्रजापति 400, संजय बैठा 100, भिखारी चौधरी 900, रामजन्म चौधरी800, हीरा मल्लाह 500, बुझावन प्रजापति 300, गिरधर मल्लाह150, रामसूरत मल्लाह200, राम अवतार चौधरी 150, फूलमती देवी 80, दुलारे चौधरी 300, मनोज चौधरी का 100 बोझा जलकर राख हो गया है। मौके पर पी आर एस, स्वच्छता सुपरवाइजर सबार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट