दो अलग-अलग दुर्घटना में दो की मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 05, 2024
- 39 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)-- थाना क्षेत्र अंतर्गत घटांव गांव के समीप एक 50 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत वहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत चड़ूई मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत। मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिला के गुरारू थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव निवासी 50 वर्षीय महिला जोकि कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव गांव में अपने रिश्तेदार अमित सेठ पिता घालू सेट के यहां आई हुई थी। बुधवार की सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गई हुई थी जो की मालगाड़ी की चपेट में आ गई जिससे मौत हो गया। वहीं देर शाम थाना क्षेत्र के चड़ूई ग्राम वासी हरख पासवान पिता अदालत पासवान जो सड़क की ओर घूमने के लिए आए हुए थे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे कि घटनास्थल पर ही मौत हो गया।
रिपोर्टर