भगवानपुर पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर सहित बाइक को किया गया जप्त

कैमूर- भगवानपुर थाना क्षेत्र से 12 लीटर महुआ शराब के साथ एक तस्कर सहित साइकिल को जब्त करने का मामला  प्रकाशन में आया है। जीस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना के सरकारी नंबर पर गुप्त सूचना मिला की एक शराब तस्कर मोटरसाइकिल पर शराब लेकर भभुआ की तरफ जा रहा है जिस सूचना को पाते ही तत्काल पुष्टि के लिए थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने गश्ती टीम को मौके पर भेजा जहां संदेह होने पर मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी लिया गया तो साइकिल के पीछे बोड़ा में देशी महुआ 12 लीटर शराब पाया गया।

पूछताछ किया गया तो अपना नाम सुमंत राम पिता शिव बच्चन राम ग्राम सीवो थाना भभुआ जिला कैमूर का बताया गया जहां शराब सहित तस्कर को थाने लाकर करवाई किया जा रहा है भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार मध्य निषेध के विरुद्ध छापेमारी को तेज किया गया है वही शराब तस्कर को भगवानपुर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करने के बाद उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट