
उत्पाद विभाग की टीम पर उपद्रवियों ने किया हमला जवाब में करना पड़ा हवाई फायरिंग
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 09, 2024
- 160 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छज्जूपुर पोखरे के पास उत्पाद विभाग के द्वारा शराब जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान शराब पकड़ने के क्रम में शराब तस्करों से उत्पाद विभाग के पुलिस के बीच झड़प हो गई जहां तस्करों के समर्थन में आए लोगों के द्वारा पुलिस पर अंधाधुंध पत्थर बरसाया गया जहां गाड़ी की शिशा को मार कर तोड़ दिया गया जिसमें तैनात एएसआई सहित पुलिस के तीन जवान बुरी तरह घायल हो गए। वहीं पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बचाव के लिए हवाई फायरिंग किया गया। उत्पाद थाना अध्यक्ष गुंजेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि टीम के द्वारा गाड़ियों की जांच की जारी थी तभी दो लोगों ने आकर जांच करने से मना कर दिया जब उनसे पूछा गया की जांच क्यों नहीं होगी तब वह लोग गाली गलौज कर कर भाग गए और दोबारा 10 से 15 गाड़ी लेकर आए और जांच टीम का विरोध करने लगे और एएसआई का हाथ तोड़ दिया साथ में दो लोग और घायल हैं आरोपियों द्वारा लगातार फायरिंग किया जा रहा था लाठी डंडे और पत्थर का भी उपयोग किया जा रहा था जिसके चलते हम लोगों को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी और वहां से जान बचाकर भागना भी पड़ा, दुर्गावती थाना में 10 लोगों के खिलाफ नाम जद और लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अज्ञात एफआईआर करा दिया गया है अब देखते वाली बात है की कैमूर पुलिस ऐसे शराब माफिया पर कब तक एक्शन ले पाती है क्योंकि पुलिस पर हो रहे लगातार हमले से कहीं ना कहीं लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्टर