चौकीदारों और दफादारो को दिए गए आवश्यक निर्देश

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय 



कैमूर- दुर्गावती थाना प्रभारी गिरीश कुमार के द्वारा चौकीदारों और दफदारों को कई निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी बाजारों में रात को गस्त करना जरूरी है ताकि कहीं से भी आने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके। यदि किसी तरह के अवांछनीय लोग या शराब के सप्लायर दिखे तो इसकी सूचना तत्काल थाने को दें ताकि ऐसे लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर सबक सिखा सीखा सके। कहीं से चौमुंहानी वैसे लोग दिखे या सार्वजनिक स्थल उस पर भी कड़ी नजर बनाए रखने की जरूरत है। अपराधियों से सूझबूझ से काम ले क्योंकि अपराधी कभी भी आप पर हमला कर सकते हैं। यदि ऐसी जानकारी मिलती है तो अलग हटकर प्रशासन को इसकी सूचना दे या मैसेज कर दे। अवैध लोगों से सांठ गांठ न रखें नहीं तो वैसे लोग आपको विश्वास में रखकर फंसा देंगे। इसके लिए रात्रि में आपको भीसिल और टार्च की व्यवस्था दी जाएगी। आप लोगों से ही गांव गलियों की गुप्त सूचना हम लोगों के पास आएगी जिस पर आगे कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आप सब थाना के प्रमुख अंग है और हर चीज की जानकारी आप लोगों को रहती है इसलिए ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट