
11दिसंबर को मनाया जायेगा परमानंदपुरी कुटी धाम पयहारी का स्थापना दिवस
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 09, 2024
- 47 views
रोहतास । जिला के दावथ प्रखंड क्षेत्र के आस्था और भक्ति का केंद्र परमानंद कुटी धाम परमेश्वरपुर पयहारी आश्रम मलियाबाग में 11दिसंबर को धूनी जागरण या स्थापना दिवस मनाया जायेगा। जिसकी जानकारी उपेंद्र बाबा ने दी। आगे उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गुरुपुजा ,भंडारा व भजन किर्तन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भारत के पहलवान राजा यादव भी पयहारी जी महाराज के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। सभी कार्यक्रम महेश्वरदास पयहारी जी के सानिध्य मे होगा। बताते चले की परमेश्वरपुर मालियाबाग में स्थित पयहारी आश्रम रोहतास ,भोजपुरी ,बक्सर, कैमूर सहित,बिहार, झारखंड, उतरप्रदेश ,बंगाल के भी लोग यहां इस दिव्य आश्रम में आते है। यहां आर्युवेद से चिकित्सा भी की जाती हैं। यहां दुआ और दवा दोनों मिलता है।
रिपोर्टर