
सम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 09, 2024
- 68 views
रोहतास। जिला के करगहर प्रखंड क्षेत्र के उदासी हरिचरण प्लस टू उच्च विद्यालय अररूआ, करगहर रोहतास के प्रांगण में सम्राट अशोक महान अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए क्षेत्रीय बुद्धिजीवी लोगों की बैठक सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यनारायण सिंह कुशवाहा एवं संचालन धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ.प्रो कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा कि सूदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा क्रान्ति के लिए विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए महात्मा कामेश्वर सिंह की सोच बहुत ही उच्चस्तरीय है। सम्राट अशोक महान के शिक्षा समानता, विश्वबंधुत्व के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनके नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करने की सोच अत्यन्त ही उत्तम है।फरवरी 2025 में भूमि पूजन व शिलान्यास के लिए अररूआ गांव में ही सर्व सम्मति से किया जाएगा। महात्मा कामेश्वर सिंह गुरूजी 12 एकड़ जमीन दान में देने की घोषणा किया। इस बैठक में डॉ.विमल सिंह, एडवोकेड परमानन्द कुशवाहा,निर्भय सिंह,दीनानाथ सिंह,नथुनी सिंह, विपिन कुमार सिंह, जागरोपन कुशवाहा,आदि समाज बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए।*
[12/9, 4:28 PM] Charodham Mishra Davath: *बिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजन*
विक्रमगंज ( रोहतास)
मुख्यालय के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज के विभिन्न पंचायत स्तर पर विद्युत उपभोक्ताओं के सहूलियत हेतु 9 से 14 दिसंबर तक विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर में पांचो प्रशाखा के विभिन्न पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायत यथा विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार, विपत्र भुगतान, नए विद्युत संबंध, कृषि हेतु विद्युत संबंध, खराब मीटर को बदलने हेतु एवं अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन हेतु उपभोक्ता पहुंचे। कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया है तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। उक्त शिविर मे उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सन्दर्भ मे प्रकाश डालते हुए बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी भ्रान्ति का शिकार न हो। स्मार्ट मीटर एवं नॉर्मल मीटर दोनों एक जैसा है। खबर लिखने तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कैंप स्थल पर ही 2 आवेदनों का निष्पादन कर दी गयी है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के द्वारा आगे बताया गया की कुल प्राप्त आवेदनों मे प्रशाखा बिक्रमगंज मे 16, दिनारा मे 12, दावथ मे 2, सूर्यपुरा मे 12 एवं संझौली मे 1 आवेदन आये। विद्युत विपत्र सुधार कैंप मे ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं के द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल, जेई सूर्यपुरा आनंद कुमार, जेई दावथ अर्जुन कुमार, जेई दिनारा विकाश कुमार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर