
गुप्त सूचना पर पांच मवेशी कारोबारी गिरफ्तार सात मवेशी बरामद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 09, 2024
- 62 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
कैमूर- करमचट थाना को गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भितरीबांध की ओर से एक मैजिक वाहन पशु को क्रुरता पूर्वक लाद कर अमाव की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए करमचट थाना द्वारा अदमापुर मोड़ के पास पहुँचकर वाहनों कि जांच की जाने लगी, जांच के दौरान एक मैजिक वाहन भितरीबांध की ओर से तेजी से आ रही थी
जिसे संदेह के आधार पर जाँच के लिए रोका गया तो पाया गया कि मैजिक के डाला में क्रूरता पूर्वक सात मवेशी लदा हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा इस कांड में पाँच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरमाबाद गांव निवासी मो० इलियास कुरैशी का पुत्र मो० फैयजान कुरैसी, शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत पखनारी गांव निवासी हिदायत मेर का पुत्र सबाब अली जो चालक है एवं कैमूर जिला के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनीकला गांव निवासी अंतिम सांई का पुत्र साहेब साह, सलाउद्दीन मियां का पुत्र अफरोज आलम, याकूब साह का पुत्र मुबारक साह है। तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर