
पैक्स अध्यक्ष पर BDO के साथ मारपीट का आरोप
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 10, 2024
- 73 views
रोहतास। जिलामें बीडीओ बोले-प्रमाण पत्र देने के लिए दबाव बना रहे थे, डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की दी सलाह। रोहतास के राजपुर पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शोभनाथ गुप्ता पर प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ समेत अन्य कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर बीडीओ रविराज ने थाने में पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बीडीओ ने बताया कि पैक्स पदाधिकारियों के चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना के उपरांत कुछ सदस्य पद के विजयी उम्मीदवारों ने प्रमाण पत्र नहीं लिया था। जिसको देने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान पैक्स अध्यक्ष कार्यालय में पहुंचकर अपने पक्ष के सदस्य उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र देने के लिए मनमानी दबाव बना रहे थे।
रिपोर्टर