प्रतीक्षा दुबे दावथ सीडीपीओ का प्रभार लिया


रोहतास। जिला के दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सूर्यपुरा प्रखंड के सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने सीडीपीओ का प्रभार लिया। बताते चलें की दावथ परियोजना बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ पद पर पदस्थापित आशा रानी ने 30 नवंबर को सेवानिवृत हो गई थी तब से सीडीपीओ का पद रिक्त था। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे ने कहा कि मेरी प्राथमिकता ससमय कार्य का निपटारा करवाना होगा। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका विमला कुमारी, मालती कुमारी, डाटा ऑपरेटर, रुकमणी कुमारी, प्रखंड समन्वयक रीमा कुमारी, लिपिक दीपक कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट