बाइक सवार दो सगे भाइयों को ट्रक ट्रेलर ने रौदा हुई दर्दनाक मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 22, 2024
- 6 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर- रविवार 23 दिसंबर करीब शाम चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गावती रेलवे स्टेशन से पूरब महाराणा प्रताप होटल के समीप टेलर की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बता दे की दो सगे भाई एक ही बाइक पर सवार होकर मोहनियां की तरफ से कहीं मुड़ने के लिए के लिए उतरी लेने से आ रहे थे की पश्चिम की तरफ से उतरी लेन में ही वाराणसी की तरफ से आ रहा एक ट्रक टेलर मुख्य मार्ग से मुड़ गया जो सीधे बाइक सवारों के ऊपर जा चढ़ा जिसके कारण बाइक पर सवार दोनो सगे भाइयों की मौत टेलर से कुचल जाने के के कारण हो गई।
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों के द्वारा इसकी सूचना एनएचआई और दुर्गावती पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची टीम ने दोनों मृतकों के शव को अंतःपरीक्षण हेतु भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर दोनों की मौत टेलर के चढ़ जाने से पूरी तरह से कुचल जाने से हो गई थी देखने में दोनों की पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन पॉकेट में रखें आधार कार्ड के अनुसार दोनों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़का अमांव गांव के उपेंद्र सेठ, और शंकर सेठ के रूप में हुई। घटनास्थल से पुलिस ने शव को अंतःपरीक्षण हेतु भेजे जाने के बाद बाइक को थाने ले गई और इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना स्थल से बाइक सवारो को को कुचलने के बाद टेलर भागने में सफल रहा।
रिपोर्टर