आई एफ डब्ल्यू जे पत्रकार संगठन की विशेष आम सभा संपन्न,9 फरवरी को होगा चुनाव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 22, 2024
- 4 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार
कैमूर (भभुआं)- शहर के शंकर पैलेस एवं मैरिज हॉल में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन का विशेष आमसभा बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह तथा संचालन संघ के कार्यकारी सचिव राशिद रौशन ने किया। पूर्व से निर्धारित एजेंडा पर चर्चा की गई। विशेष आम सभा बैठक में आने वाले चुनाव के लिए 9 फरवरी का तिथि निर्धारित किया गया। प्रदेश द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक की निगरानी में चुनाव कराया जाएगा। वही बैठक में पत्रकारों से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। संगठन में अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए एक सदस्य सत्येंद्र शर्मा को अनुशासनहीनता के मामले में संगठन से निष्कासित किया गया। संगठन के अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने कहा कि संगठन में एकता के साथ-साथ अनुशासन भी बहुत जरूरी है।
अनुशासन के बिना किसी भी संस्था को चलाना मुमकिन नहीं है। वही कार्यकारी सचिव राशिद रौशन ने कहा कि हमारा संगठन 1950 से पत्रकारों के संघर्षों के साथ खड़ा है और संगठन पत्रकारों की हित के लिए है बशर्ते सभी पत्रकार बंधुओ को पत्रकारिता की सीमाओं का उल्लंघन करने से बचना चाहिए। बैठक में कैमूर जिले के हर प्रखंड से लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में उपाध्यक्ष मीर जलालुद्दीन, अजीत गुप्ता, मोहनिया अनुमंडल प्रभारी अजय कुमार सिंह, भभुआ अनुमंडल प्रभारी अंसारुल हक खान, कोषाध्यक्ष संदिप कुमार, शब्बीर खान, अभिनव सिंह, श्यामसुंदर पांडे, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, मनीष राज गौरव, संजय कुमार, देवव्रत तिवारी,पीयूष कुमार, इब्राहिम खान, रवि जडेजा, मोहम्मद अशरफ, चंदन कुमार सिंह, सोनी कुमारी, मंटू प्रसाद, राजेंद्र भारती, शोएब खान, अरुण कुमार,अमन शांडिल्य, रमाशंकर चौबे, पंचम कुमार,अजय कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, अब्दुल वाहिद बृजेश प्रजापति, दीवान शाहनवाज खान अफसर आलम, हमीद शाह,कृष्ण कुमार केसरी इत्यादि पत्रकार शामिल हुए।
रिपोर्टर