शिविर लगाकर हितग्राहियों को दिया जा रहा है शासन योजना का लाभ

तलेन । मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत नगर परिषद तलेन द्वारा वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं। वहीं सोमवार को नगर के वार्ड क्रमांक 2 में भी शिविर का आयोजन किया गया। 


जिसमें शिविर में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, पार्षद संगीता भिलाला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोविंद सिंह मेचन, राजस्व उप निरीक्षक मो. जावेद अंसारी, राजकुमार शर्मा, पटवारी गजेंद्र सिंह सिसोदिया, वार्ड प्रभारी प्रेम नारायण यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता पवार, सहित वार्डवासी नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट