बिहार के पूर्व डीजीपी के मुखारविंदु से श्री राम कथा का छठवें दिन भक्तों ने किया रसपान

जिला संवाददाता संदिप कुमार

बक्सर- सती घाट बक्सर अवस्थित लाल बाबा आश्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य गोविन्दाचार्य आचार्य पूर्व डीजीपी बिहार श्री गुप्तेश्वर महाराज जी के मुखारविन्द से पूज्य लाल बाबा सरकार के 18वाॅ निर्वाण दिवस पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का 23 दिसंबर को छठवें दिन कथा मे महाराज जी बोले की भजन में मन नहीं लगता भजन में मन लगाना है नरक मे हमें नहीं जाना हमें बैकुंठ जाना है। भजन एवं तीरथ कर लो जवानी के बाद बुढ़ापा आएगा ये तय है। 18 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक रोजाना कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसका समापन 27 दिसम्बर को भव्य भंडारे के साथ होगा।

लाल बाबा आश्रम के महंत श्री सुरेन्द्र जी महाराज के सान्निध्य में सैकड़ो  भक्तगण कथा का भरपूर आस्था एवं विश्वास के साथ आनंद लिए कथा व्यास चिंताहरण जी महाराज के द्वारा 24 दिसंबर से कथा का अगला भाग होगा। मौके पर गुरु जी गणेश उपाध्याय जदयू प्रदेश के नेता आजाद सिंह राठौड़, नंद जी चौबे, धर्मराज राय, विद्यावान श्री रामनाथ ओझा, दमडी राय, शिवकुमार सिन्हा उर्फ भैया जी, काली बाबू, लोटा बाबा, नीरज सिंह, दुर्गेश जी, बबलू तिवारी, अनिरुद्ध तिवारी, मनोज वर्मा, पुना बाबा, लल्लू वर्मा, वीर राय, रंजीत राय, काली सिंह,राकेश वर्मा, रतन शर्मा, ललन शर्मा, आरती गुप्ता, राजू वर्मा, छोटू उपाध्याय, जिउत साधु, अनंत वर्मा, शशिभूषण पांडे, मनोज वर्मा, शिव जी चौधरी, सुरेन्द्र वर्मा अयोध्या यादव, संतोष गुप्ता, राजेंद्र चौरसिया, चंदन गुप्ता, रणधीर श्रीवास्तव,सभी भक्त मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट