अलग-अलग ब्रांड के विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार कार जप्त

जिला संवाददाता संदिप कुमार


कैमूर- समेकित जांच चौकी मोहनियां में थाना प्रभारी गुंजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर लिंकन कुमार एवं एक्साइज स्टाफ राहुल पहलवान एवं उनकी टीम के द्वारा शराब बरामदगी  हेतु उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाली वाहनों की जांच किया जा रहा था जांच के क्रम में टोल प्लाजा की तरफ से एक कार को जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया। जब कार को जांच किया गया तो कार के पिछले हिस्से में छुपा कर अलग-अलग ब्रांड के 111 पिस 'लगभग 47 लीटर' अंग्रेजी शराब  रखा पाया गया। शराब के संबंध में पकड़े चालक से पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि शराब वाराणसी से लेकर आ रहा है इसे भोजपुर आरा ले जाना है। वहीं गिरफ्तार तस्कर साहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बडकी खराव गाँव निवासी रितेश कुमार है। कार एवं शराब को जब्त करते हुए तस्कर को धारा 317 (4) बीएस एवं 30 (ए)  बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट