मोहनियां नगर पंचायत प्रशासन के सुस्त रवैया से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद

जिला संवाददाता संदिप कुमार

अतिक्रमण के कारण लोगों का आना जाना हुआ मुश्किल

रास्ते में ही दोनों तरफ ठेले लगाकर रास्ते को कर देते हैं जाम

कैमूर- मोहनियां के स्टूवरगंज बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है।  आपको बताते चलें की  यह रास्ता स्टेशन तथा बस स्टैंड को जोड़ने वाला सबसे कम दूरी वाला मार्ग है। इस मार्ग से लोग मुंडेश्वरी गेट से होकर स्टेशन तक पहुंचते हैं। यह मार्ग स्टेशन पहुंचने का लोगों के लिए महत्वपूर्ण रास्ता माना जाता है परंतु अतिक्रमणकारियों के द्वारा दोनों तरफ अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों का इस रास्ते से आना-जाना मुश्किल हो गया है।इस रास्ते में सब्जी तथा ठेले  वाले दोनों तरफ से इतना अतिक्रमण कर चुके हैं कि लोगों को इस रास्ते से आने जाने में धक्का-मुक्की का शिकार होना पड़ता है तथा लोग  इस रास्ते में  अपने को असहज महसूस करते हैं। स्टुवरगंज बाजार में अतिक्रमणकारियों का इतना हौसला बुलंद हो गया है कि प्रशासन के बार-बार हटाने के बाद भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अतिक्रमण होने के कारण सभी आने जाने वाले आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी वाले ठेले वाले पूरे रास्ते मे अतिक्रमण कर चुके हैं जिससे कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।इस मामले में मोहनियां नगर पंचायत प्रशासन एकदम सुस्त  नजर आ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट