दुर्घटना में बाइक सवार घायल

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय 


कैमूर- मंगलवार की शाम मरहिया -खरिगावा पथ पर गोरार गाॅव के समीप बाईक से रोड पर बने ब्रेकर के कारण गिरकर एक युवक घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक को इलाज के लिए पी एच सी ले दुर्गावती ले जाया गया। पीएचसी के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर‌ भभुआ रेफर किया गया।बाईक सवार घायल युवक भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गाॅव निवासी  राधे बिन्द का पुत्र शिवम् कुमार बताया जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट