
कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के बैनर तले आयोजित की गई महामुकाबला परीक्षा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 25, 2024
- 77 views
रामगढ़ कैमूर
25 दिसंबर सूर्य मंदिर गोड़सरा पोखरा रामगढ के प्रांगण में महा मुकाबला सह प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के बैनर तले सिसौड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में 800 से अधिक नौंवी एवं दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जितेंद कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, संतोष कुमार प्रखंड प्रमुख रामगढ़ एवं हरिदास शर्मा राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।प्रतियोगिता में बालक वर्ग से प्रथम पुरस्कार कंप्यूटर डेस्कटॉप बिट्टू कुमार ग्राम करमहरी कक्षा 10 के विद्यार्थी, बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कर लैपटॉप जीतने वाली प्रतिभागी श्वेता कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सायकिल द्वितीय स्थान लाकर पवन कुमार एवं तृतीय स्थान हरिओम कुमार ने लैपटॉप जीता।
बालक वर्ग से टॉप 10 और बालिका वर्ग से टॉप टेन पुरस्कार के रूप में सभी को घड़ी दिया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में एन सी सी कैडेट के जवान ने अहम भूमिका निभाई। कंप्यूटर प्लेनेट के अमित कुमार ने प्रथम पुरस्कार लैपटॉप पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया वही सी के टी वी इंडिया के चितरंजन कुशवाहा एवं पुजारी मीडिया के संजीत कुशवाहा ने बालिका वर्ग के टॉपर को लैपटॉप देकर सम्मानित किया । प्रदीप मुखिया के द्वारा हुए इस आयोजन को अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया , पुरस्कार पाकर विद्यार्थी काफी प्रसन्न दिखे। इस कार्यक्रम के आयोजन में शैल कुमारी, शिल्पा देवी, डॉक्टर अरविंद गुरुदेव अरविंद मौर्य, राहुल सुमन, सौरव वर्मा, पंकज शाक्य डॉक्टर आशीष दीपक सर , बंटी सर, अली सर इरफान सर , शशिकांत प्रजापति, राजू प्रजापति संदीप मौर्य , सौरभ वर्मा , संदीप सर ललन सिंह कुशवाहा, सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा, अभिषेक सिंह , विकास सिंह रंभा यादव, कन्हैया सिंह सलमान कुरेशी, आत्मा सिंह , रीना मौर्य, रिंकू कुमारी, जितेंद्र प्रजापति प्रमुख सहयोगी रहे।
रिपोर्टर