भाकपा माले विभिन्न मांगो को लेकर किया धरना-प्रदर्शन


रोहतास ।दलित-गरीबों को 72 हजार रु. का आय प्रमाण पत्र बनाने, पोर्टल खोल 2 लाख रु. की घोषित सहायता देने 

सभी गरीब भूमिहीनों को वास के लिए 5 डिसमिल एवं पक्का मकान देने की गारंटी करने,

3,000 रु.मासिक महिला सम्मान योजना चालू करने,

स्मार्ट मीटर अविलंब वापस लिया जाए और 200 यूनिट बिजली फ्री किया जाय,

बहुत सारे गरीब परिवारों का राशन कार्ड से काट दिया गया है उसका पुनः नाम जोड़ने और नया राशन कार्ड बनाने आदि के सवाल पर भाकपा-माले,लिबरेशन व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा राज्य कमेटी के संयुक्त आह्वान पर 23-30 दिसंबर 2024 को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन के तहत 26 दिसम्बर 2024 को प्रखंड मुख्यालय सासाराम में आहुत किया गया है।जुलूस बाल विकास विद्यालय के मैदान से बाहर बजे निकलेगा जो प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन में तब्दील हो जाएगा।

इसका नेतृत्व प्रभारी रविशंकर राम,नगर सचिव नौशाद अली खान,जैगम कुरैशी,समशुल अंसारी आदि करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट