बाल सुधार गृह से भागे आठों बरामद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 25, 2024
- 34 views
रोहतास ।जिले के दरिगाँव थानाक्षेत्र के बेलाढ़ी बाल सुधार-गृह से बीते मंगलवार की देर शाम भागे कुल आठ विधि-विरुद्ध किशोरों को बरामद कर लिया गया है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया है कि पुलिस की तत्परता से छः घंटे के अंदर सभी किशोरों को सकुशल बरामद कर बाल सुधार-गृह में भेज दिया गया है। बाल सुधार-गृह से बच्चे भागे या फिर भगाये गये, यह जाँच का विषय है? इसका भी खुलासा जाँचोपरांत किया जाना चाहिए।
रिपोर्टर