अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती मनी


रोहतास ।जिला प्रशासन ,कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के निर्देशानुसार आज सासाराम डायट फजलगंज के सभागार में अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती मनाई गई। जिसका उद्घाटन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रोहतास, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, प्रधानाचार्य शेरशाह विद्यालय के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने और जिले के विद्वान जनों ने अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों एवं उपलब्धियां को बताया।इस कार्यक्रम में रोहतास जिले के स्काउट एंड गाइड की भी सहभागिता रही। बच्चों को विभिन्न श्रेणियां में जैसे कविता, भाषण और गीत में बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट