फ्लिप कार्ड गोदाम से लूट काण्ड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 26, 2024
- 75 views
रोहतास। फरारी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट काण्ड का उद्भेदन किया है।आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार ने ने बताया कि दिनांक-30.10.24 को समय करीब 09:50 बजे रात्रि में 6-7 की संख्या में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा डिहरी नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत जक्की बिधा स्थित फ्लीपकार्ट के गोदाम में पिस्टल का भय दिखाकर कैशियर एवं कर्मचारियों से चार लाख रूपया लूट कर फिरार हो गए। इस संबंध में डिहरी नगर थाना काण्ड सं0-706/24 दिनांक 31.10.24 धारा-310 (2) बी०एन०एस० अंकित किया गया।इस काण्ड को गंभीरता से लिया गया तथा इसके उद्भेदन के लिए अन०पु०पदा० डिहरी-01 के नेतृतय में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें डी०आई०यू० टीम को भी शामिल किया गया। उक्त काण्ड में तकनिकी अनुसंधान एवं विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि यह काण्ड अजित यादव गिरोह के द्वारा कारित किया गया है। गुरुवार को गुप्त सूचना मिली की थी अजित यादव अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में कहीं छूपा हुआ है जो आयरकोठा से सासाराम की ओर जाने वाला है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम के द्वारा अकोढ़ीगोला आयरकोठा रोड में घेराबंदी की गई जहाँ एक चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अजित यादव उम्र 33 वर्ष पे०-शिवजी सिंह सा०-कारण थाना-बधेला जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि० अजित यादव से विशेष टीम के द्वारा गहन पूछताछ की गई जिसमें उसने डिहरी फ्लीपकार्ट लूटकाण्ड, बड्डी स्वर्ण व्यवसायी हत्याकाण्ड, में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस काण्ड में अपने सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अजित यादव नोखा थाना के एक काण्ड, अकोढीगोला थाना के एक काण्ड में फरार था। गिरफ्तार अजित यादव का गिरोह रोहतास जिला एवं अगल-बगल के जिलो में हत्या/लूट/डकैती जैसे संगीन अपराध में संलिप्त रहा है। इसकी गिरफ्तारी की सूचना अगल-बगल के जिलों में दी गई है जहाँ से इसके अन्य अपराधिक इतिहास प्राप्त किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अजित यादव उम्र 33 वर्ष पे०-शिवजी सिंह सा० कारण धाना-बघेला जिला-रोहतास।
01 (एक) चोरी का अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिसका अपराधिक इतिहास निम्न हैं -बड्डी थाना काण्ड सं0-01/24 दिनांक-23.08.24 धारा-309(6)/103/61(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट।डिहरी नगर थाना काण्ड सं0-706/24 दिनांक-31.10.24 धारा-310(2) बी०एन०एस०।अकोढ़ीगोला थाना काण्ड सं0-348/24 दिनांक-26.12.24 धारा-317 (5) बी०एन०एस०।नोखा थाना काण्ड सं0-189/19 दिनांक-09.09.19 धारा-394 भा०द० वि०
नोखा थाना काण्ड सं0-215/19 दिनांक-27.10.19 धारा-392 भा०द०वि०
नोखा थाना काण्ड सं0-37/21 दिनांक-21.02.21 धारा-394 भा०द०वि०
नोखा थाना काण्ड सं0-99/23 दिनांक 17.04.23 धारा-392 भा०दा०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।नोखा थाना काण्ड सं0-100/23 दिनांक-28.04.23 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 09. नोखा थाना काण्ड सं0-285/24 दिनांक-30.07.24
धारा-116(2)/115(2)/329(4)/109/352/303(4)/351(2) (3/3(5) बी०एन०एस 10. नासरीगंज थाना काण्ड सं0-189/21 दिनांक-16.11.21
धारा-406/420/467/341/323/468/471/34 भा०द०वि०
1/2। बघेला थाना काण्ड सं0-34/20 दिनांक-24.05.20
धारा-341/323/325/504/506/620(बी)/353/31 भा०द०वि० एवं 3 (1) (r) (s)
एस०सी०एस०टी० एक्ट एवं 27 आर्म्स एक्ट।मदनपुर (औरंगाबाद) थाना काण्ड सं0-244/19 दिनांक-18.11.19 धारा-302/34/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है।
रिपोर्टर