
फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का समापन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Dec 27, 2024
- 148 views
रोहतास।जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता 2024-25 का समापन हुआ जिसमे , जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, रोहतास के साथ-साथ अभिषेक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, रोहतास एवं विनय प्रताप, वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षक, रोहतास के साथ सतवंती देवी उपमेयर सासाराम की गरिमामायी उपस्थिति रही। सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। आज का फाइनल मैच श्री शंकर स्पोर्ट्स क्लब, सासाराम बनाम न्यू जाय शंकर फुटबॉल क्लब, कोआथ के बीच खेला गया, जिसमे श्री शंकर स्पोर्ट्स क्लब, सासाराम ने न्यू जाय शंकर फुटबॉल क्लब, कोआथ को 2-1 से मात दी. उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, रोहतास के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी गई साथ ही उपविजेता टीम के खिलाड़ियों का प्रोत्साहित किया गया उनके द्वारा कहा गया की जीवन में हार जीत लगी रहती है ,लेकिन मेहनत कर के आगे आप जीत हासिल कीजिये और आगे बढ़े और जिले के साथ राज्य और देश का नाम रौशन कीजिये।
रिपोर्टर