दहेज हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 29, 2024
- 61 views
कैमूर- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से दहेज हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया की थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी इन्दु देवी पति ज्योति प्रकाश की मृत्यु विगत 08 दिसंबर को हो गया था। जिस विषय में जिला के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सैथा ग्रामवासी जंग बहादुर यादव के द्वारा आवेदन के माध्यम से मामला दर्ज कराया गया था, की आवेदक की पुत्री इन्दु देवी का शादी 8 माह पूर्व ही हुआ था, ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज के लिए बार बार दबाव बनाया जाता था। मृतका के पति सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। थाना प्रशासन द्वारा कांड संख्या 466/24 दर्ज कर छापेमारी किया जा रहा था। जिस क्रम में शुक्रवार को मृतका के पति ज्योति प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया, जिसे कि स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
रिपोर्टर