
हथियार के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 02, 2025
- 116 views
रोहतास। जिले के विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय के मौजूदगी की गई छापामारी में हथियार कारतूस के साथ आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय के मौजूदगी में कि गई इस कार्रवाई के इलाके के बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है।
विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि रोहतास पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई में एक देशी राइफल एक लोडेड खोखा के साथ 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को विक्रमगंज अनुमंडल इलाके के परमडीह में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं फायरिंग की घटना घटित हुई थी।
इस मामले में सूचना होने पर दावथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
जहां घटनास्थल पर मौजूद एक पक्ष से जयप्रकाश सिंह उर्फ वीरेंद्र सिंह पिता सुंदरदेव सिंह ग्राम परमडीह के द्वारा एक देशी राइफल, एक लोडेड खोखा के साथ यह आरोप लगाते हुए प्रस्तुत किया गया कि इस बंदूक से दूसरे पक्ष के द्वारा जान मारने की नीयत से फायर किया गया एवं इस पर इनके द्वारा उक्त राइफल को छीन कर पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जहां विधिवत जप्त किया गया।
दूसरे पक्ष के राजेश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय कन्हैया सिंह के द्वारा भी अपने दूसरे पक्ष के विरुद्ध जानलेवा हमला एवं बंदूक से फायर करने का आरोप लगाया गया।
दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर दावथ पुलिस ने राधेश्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह, ज्योति प्रकाश
एवं 7 अन्य कांड के राजेश कुमार सिंह, निशांत कुमार, प्रशांत कुमार एवं 1 अन्य के मामले दर्ज किया गया। तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों कांडों में शामिल राधेश्याम सिंह वीरेंद्र सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह ज्योति प्रकाश राजेश कुमार सिंह निशांत कुमार प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया। राधेश्याम सिंह पिता स्वर्गीय रामसकल सिंह,वीरेंद्र सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह पिता सुंदरदेव सिंह,ज्योति प्रकाश पिता सुंदरदेव सिंह,राजेश कुमार सिंह पिता स्वर्गीय कन्हैया सिंह, निशांत कुमार पिता राजेश कुमार सिंह,प्रशांत कुमार पिता राजेश कुमार सिंह सभी ग्राम परमडीह थाना दावथ जिला रोहतास
रिपोर्टर