बक्सर सांसद ने बादल के परिवार से मिले


रोहतास। जिले के ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल सिंह की विगत दिनों गोली मारकर हत्या हो गई थी। आरोप है कि सासाराम में तैनात ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल और उनके अंगरक्षक ने गोली चलाई जिसमें यह वारदात हुई।


आज इसी कड़ी में बक्सर के माननीय सांसद सुधाकर सिंह ने मृतक बादल के घर पहुँच कर सांत्वना व्यक्त किया एवं कठोर एवं निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई क़रने का सरकार से मांग करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट