नगर पूजा समिति के 45 वें स्थापना दिवस पर पहुंचे जीयर स्वामी


रोहतास।नगर पूजा समिति ने सासाराम बाल विकास बिघालय मैदान में सनातन समागम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में महान संत श्री लक्ष्मी प्रपन्नन जीयर स्वामी जी मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर महर्षि अंजनी अंजनेश, डॉ दिनेश शर्मा, अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से की।

श्री लक्ष्मी प्रपन्नन जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन में धर्म और यज्ञ का महत्व है कि धर्म हमें ग़लत मार्ग पर जाने से रोकता है। धर्म से संस्कार संस्कृति भक्ति परोपकार सत्कर्म सत्पुरुष की रक्षा होती है।

जिस मनुष्य के पास साधन संसाधन होने पर भी संस्कार संस्कृति नहीं है तो धन वैभव सब बेकार है। उन्होंने लंकाधिपति रावण के प्रसंग की व्याख्या की।

श्री लक्ष्मी प्रपन्नन जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन में संत सत्संग का होना जरूरी है।

वहीं सनातन समागम में अंजनी अंजनेश महाराज समेत पहुंचे अन्य प्रदेश से भी संतों ने धर्म तथा मानव जीवन की व्याख्या की।

 बता दूं कि महान् संत श्री लक्ष्मी प्रपन्नन जीयर स्वामी महाराज के सानिध्य में पिछले दिनों से सासाराम प्रखंड अंतर्गत कुड़वा में ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

जो 6 जनवरी 2025 को अटूट भंडारा के साथ सम्पन्न होगा।

जहां काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु आरती तथा कथा अनुश्रवण में शामिल हो रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट