खाद कालाबाजारी को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 08, 2025
- 50 views
रोहतास ।जिला कृषि कार्यालय सासाराम के कार्यालय में जिला भर के किसान जिला में हो रही खाद की कालाबाजारी को लेकर जिला कृषि कार्यालय का घिराव किया अपनी मांग को लेकर भाकपा माले जिला सचिव का अशोक बैठा ने किसानों के साथ जिला कार्यालय में अधिकारियों से मिलने पहुंचे लेकिन कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं थे यही हाल है कार्यालय का अपनी बात को लेकर कार्यालय में बैठकर इस कालाबाजारी और कमीशन खोरी के सवाल को लेकर किसानों के नेता का अशोक बैठा का कहना है कि बिहार के तमाम जिला भर में खाद का दाम बढ़ा कर दलालों के माध्यम से बेचा जा रहा है और किसान जब खुदरा विक्रेता और थोक विक्रेता दुकानों पर खाद खरीदारी को लेकर जाते है तो कहा जाता है कि खाद की किल्लत है किसानों के नेता कामरेड अशोक बैठा ने भी सवाल किया कि डबल इंजन की सरकार में खाद की किल्लत कैसे हो रही है और अगर खाद की किल्लत है तो ज्यादा दाम पर खाद को कौन उपलब्ध करा रहा है तमाम अधिकारियों के नजर से इतना बड़ा कालाबाजारी और कमीशन खोरी का खेल कैसे किया जा रहा है किसानों के साथ इस लूट की जानकारी अधिकारियों को नहीं है क्या या सारे लोग मिलकर इस लुट को अंजाम दे रहे है तत्काल इस कालाबाजारी और कमीशन खोरी के खेल को बंद नहीं किया गया तो जिला के किसान इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने का काम करेंगे मीडिया कर्मी भी कार्यालय में उपस्थित थे मामले को अपने संज्ञान मे लिया अपनी मांगों को लेकर किसान नेता कां अशोक बैठा सुरेंद्र पासवान राहुल दुसाध धर्मेंद्र बैठा मनोज राम संजय रजक जॉन सोनू दबंग नसीम अहमद साडू खान विकास महतो नागेश्वर बैठा श्री मुसहर राधेश्याम चंद्रवंशी प्रदीप कुमार पासवान रंजन बैठा धर्मेंद्र बैठा श्याम सुंदर पाल हरिकेश कुशवाहा वीरेंद्र महतो हरिकांत महतो लाल बाबू महतो मुन्ना सोनू बैठा महतो सिपाही राम सैकड़ो किसान उपस्थित रहे
रिपोर्टर