6 माह से फरार अभियुक्त के घर कुर्की नोटिस चस्पा, बरसठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jan 09, 2025
- 135 views
बरसठी, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पलटूपुर गांव निवासी अभियुक्त राजनाथ यादव पुत्र केसनाथ यादव, जो बीते 6 महीनों से फरार चल रहा था, के खिलाफ पुलिस ने 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की नोटिस चस्पा कर दी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
मामला और आरोप:
राजनाथ यादव पर थाना बरसठी में अपराध संख्या 103/24 के तहत धारा 147, 148, 149, 427, 323, 302, 504, 506, 325, और 307 भा.दं.वि. के गंभीर आरोप पंजीकृत हैं। अभियुक्त लंबे समय से फरार था और पुलिस द्वारा कई बार उसके घर व संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बावजूद गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी।
पुलिस टीम की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में टीम ने माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के घर कुर्की नोटिस चस्पा की। इस दौरान निरीक्षक प्रमोद यादव और उनकी टीम ने अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ गांव में डुग्गी पिटवा कर कुर्की की घोषणा की।
आगे की प्रक्रिया:
अभियुक्त को न्यायालय में हाजिर होने के लिए निर्देशित किया गया है। यदि वह निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होता, तो उसके खिलाफ 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की अगली कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का संदेश:
पुलिस ने जनता से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत साझा करें ।
रिपोर्टर