शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफतार

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना अंतर्गत न्यू एरिया निशांत सिनेमा स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने परती जमीन के अंदर से 180 ml का 8 pm 200  पीस एवं 500 ml  किंगफिशर बियर 38 पीस  कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा 55 लीटर के साथ अजय सोनकर उम्र 28 वर्ष पिता  सोनकर मोहल्ला दौड़ा चुना भट्ठा रोड निशांत सिनेमा हॉल के बगल वार्ड नंबर 16 बौलिया थाना सासाराम नगर जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट