बरसठी पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, चार अभियुक्त गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jan 14, 2025
- 25 views
बरसठी : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बरसठी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो कम्प्यूटर उपकरणों की चोरी में संलिप्त थे।
बताते चले कि 26 दिसंबर को ग्राम सरसरा बाजार के एक दुकान से कम्प्यूटर उपकरण चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की तलाश की और चार अभियुक्तों नीलेश उर्फ धीरज बिंद (22 वर्ष) निवासी ग्राम हसिया, श्रीतम मौर्य (25 वर्ष) निवासी सरसरा, गोविंद बिन्द पुत्र सुभाष बिन्द (24 वर्ष) निवासी सरसरा व पवन बिन्द पुत्र गंगाप्रसाद बिन्द (20 वर्ष) निवासी सरसरा को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 7 अदद सीपीयू, 8 मॉनिटर, 3 प्रिंटर और 1,570 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरसठी थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, छीतेश्वरनाथ तिवारी, अखिलेश यादव, हे.का. रामेश्वर यादव, राजेश कुमार, का. ओमप्रकाश यादव, रघुराज सिंह, शेरबहादुर यादव व संदीप पटेल ने चोरी का खुलासा किया । वही इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
रिपोर्टर