लाटरी संचालक पर दुसरे दिन भी छापेमारी जारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 15, 2025
- 4 views
रोहतास। जिला के गजानंद मिल पर पटना STF की कार्रवाई:बड़ी मात्रा में लॉटरी से जुड़ी सामग्री बरामद, SP बोले- छापेमारी अभी जारी।रोहतास जिले में अवैध लॉटरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है। पटना से आई एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी अभियान जारी रखा है। *चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद पंचायत स्थित इब्राहिमपुर गांव में गजानंद मिल को अवैध लाटरी का सबसे बड़ा केंद्र माना जा रहा है।
मंगलवार को शुरू हुई कार्रवाई में पुलिस ने जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। डेहरी नगर थाना क्षेत्र में तीन स्थानों और चेनारी थाना क्षेत्र में एक स्थान पर छापेमारी की गई। डेहरी में की गई कार्रवाई में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और बड़ी मात्रा में लॉटरी से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि डेहरी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जबकि चेनारी में छापेमारी अभी जारी है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। यह कार्रवाई अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जिसमें डीआईजी सत्यप्रकाश कुमार भी उपस्थित थे।
रिपोर्टर