भगवानपुर पुलिस ने कार से शराब लेकर जा रहे युवा तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल कार जप्त

चैनपुर संवाददाता सिंगासन सिंह यादव 


कैमूर- भगवानपुर पुलिस ने कार से शराब लेकर जा रहे युवा तस्कर को किया गिरफ्तार  भेजा जेल जिस संदर्भ में भगवानपुर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला की उत्तर प्रदेश से शराब लेकर मुंडेश्वरी नहर होते हुए भगवानपुर की तरफ जा रहा है जीसके पुष्टि के लिए तत्काल एक टीम की गठन कर सब इंस्पेक्टर सह एलटीएफ प्रभारी गौरव कुमार को तत्काल मौके पर भेजा गया जहां पुलिस ने सुअरन नदी पुल के पास नाकाबंदी कर जांच करना शुरू किया कि मुंडेश्वरी की तरफ से एक तेज रफ्तार से कार युपी 67 5009 को  रोका गया जहां कार सवार ने भागने का पूर्ण कोशिश किया लेकिन जिला पुलिस के जवानों ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो अपना नाम चंद्रशेखर यादव पिता सुदर्शन सिंह ग्राम आदमपुर थाना करंमचट जिला कैमूर का बताया गया कार की तलाशी लिया गया तो तीन पीस रॉयल स्टैग एवं 8PM  ट्रेंटा पैक 45 पीस टोटल 10.35 लीटर अंग्रेजी शराब सहित कार को जप्त कर तस्कर को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा मद्यनिषेध के विरुद्ध लगातार छापामारी किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट