ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ने मनाया 9वां वार्षिक उत्सव


रोहतास।कैमूर पहाड़ की तराई में स्थित हुरका पंचायत के कुशडिहरा गांव के निमियाडीह में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ने बड़े हर्षोल्लास के साथ अपना 9वां वार्षिक उत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वही मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया, एवं जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मिथिलेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य बिहारी सिंह यादव जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत एव अभिनंदन किया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें लोकगीत, नृत्य, नाटक एवं अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां शामिल थीं। बच्चों की अद्भुत प्रतिभा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही मुख्य अतिथि रजनीश कुमार का कहना था कि "ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करते हैं जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने समझने को मिलता है।" विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन ने इस अवसर को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं बच्चों को धन्यवाद दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट