वंदोवस्त पर्चा धारियों ने डीएम से मिले


रोहतास। जिला के सभी प्रखंड के सैकड़ो गांव से बंदोबस्त परचाधारी महिला और पुरुष करीब 500 की संख्या में अपने नाम और पिता के नाम से बंदोबस्त पर्चा आवासीय पर्चा और लगान रसीद लेकर जिला अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे जिला अधिकारी से यह पूछा गया कि इस पर्चा को वर्षों से बक्सा में सड रहा है अब क्या इसका अचार डाला जाएगा जमीन पर वर्षों से गांव के दबंग और भूमाफियाओं ने जबरदस्ती परचाधारियों को बेदखल करके अपने दखल कर लिया है और पुलिस प्रशासन इस दबंग भूमाफियाओं के पक्ष में खड़ा है थाना DSP SP और अंचलाधिकारी अनुमंडल अधिकारी और जिला अधिकारी से गुहार लगाते लगाते कई बरस बीत गया यहां तक की मुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सहित ऊपर के कई अधिकारियों को लिखते लिखते आवेदन देते देते थक गए उल्टे मंत्री और विधायक द्वारा दबंग गुंडा और माफियाओं के पक्ष में काम करने के पैरवी जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों से किया जा रहा है भूमिहीनों के बंदोबस्त भूमि को दखल करने वाले दबंग माफिया अपने पैसा और पैरवी के दम पर अंचला अधिकारी और जिला अधिकारी को परचाधारियों को भूमि दखल करने से रोक देता है आसानी से जिला अधिकारी इन माफिया दबंग के पावर और पैसा के प्रभाव में आकर बिहार सरकार के बदोबस्ती कानून की धारा 27 ए को प्रभावहीन कर देता है तथा उसके विरुद्ध कार्य जिला अधिकारी से कारा लियाजा रहा है बिहार लैंड सीलिंग एक्ट 1961 के धार 27 ए स्पष्ट करता है कि परचाधारियों को भूमि से बेदखल करने वाले दबंग गुंडों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुनः भूमि पर परचाधारियों की दखल कब्जा दिलाने के लिए जवाब दे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी खासकर जिला अधिकारी और एसपी का है इसके साथ ही साथ बिहार सरकार ने कई बार जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को बंदोबस्ती पर्चा को दखल करने का निर्देश दिया है जैसे राजस्व भूमि सुधार बिहार सरकार पटना कांड संख्या 7 बेदखली विधि 21 14 590 दिनांक 8 अक्टूबर 2014 को लिखित आदेश बेदखली के संबंध में सरकार द्वारा आवंटित भूमि से बेदखल कर दिए गए परचाधारियों को दखल दिलाने हेतु ऑपरेशन भूमि दखल प्रारंभ करने का आदेश जिला अधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त सहित तमाम अधिकारी को दिया गया है इसके बावजूद भी रोहतास जिला अधिकारी सहित सभी अधिकारी घूसखोरी में मशगूल हैं और पावर और पैसा के प्रभाव में आकर दबंग और गुंडो माफियाओं को खुल्लम-खुल्ला मदद कर रहे हैं इससे तंग आकर गरीब दलित आदिवासी और पिछड़ी जाति के परचाधारी आज सीपीआईएमएल के जिला सचिव अशोक बैठा के नेतृत्व में जिला अधिकारी के कार्यालय में पहुंच जिला अधिकारी के सामने आवासीय पर्चा दहन करने की बात करने लगे और लिए गए लगान रसीद की पैसा और बरसों तक दौड़ने और और अधिकारियों से गुहार लगाने में लगे खर्च और मानसिक शारीरिक परेशानी के मुआवजा देने की बात कर रहे थे जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचने से पहले जीटी रोड पर पर्चाधारी द्वारा नारा लगाया जा रहा था और बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश जी से कार्रवाई करने की मांग का नारा लगा रहे थे दबंग और गुंडो माफियाओं के साथ मिलकर परचाधारियों को पर्चा की भूमि से बेदखल करने वाले अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त करो परचाधारियों को मदद नहीं देने वाले थाना और पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई किया जाए बंदोबस्त पर्चा की भूमि पर तुरंत दखल कब्जा दिलाया जाए और बंदोबस्त पर्चा की भूमि को दबंग गुंडो से मुक्त कराकर पुनः दखल दिलाने की दौड़ धूप में हुए खर्च का मुआवजा दिया जाए गरीब परचाधारियों के आर्थिक और शारीरिक और मानसिक नुकसान का मुआवजा दिया जाए सरकारी आदेश और कानून का पालन नहीं करने वाले जिला अधिकारी पर कार्रवाई किया जाए

 इसमें सैकड़ो पर पर्चाधारी आए जिसका नेतृत्व सीपीआईएमएल सचिव कामरेड अशोक बैठा सुरेंद्र पासवान राहुल दुसाध रंजन बैठा मनोज राम गौरीशंकर राम हरिकांत महतो श्याम सुंदर पाल सोनू दबंग जी मनोज राम सिपाही राम कन्हैया राम सुरेंद्र राम देवनारायण राम राजू गुप्ता राम डॉक्टर राधेश्याम रमेश कुमार नगीना पासवान श्री मुसहर करकटी मुशहर सिदेशारी मुसहर राजिंदर मुसहर सुभाष यादव नसीम अहमद साडू खान राजेश गुप्ता सुमित बैठा राजगिरी मुसहर बहादुर मुसहर मुरहू मुसहर सोनू मुसहर सैकड़ो आंदोलनकारी उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट