
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किया जनसंपर्क
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 17, 2025
- 303 views
रोहतास। जिले के डेहरी थाना चौक की स्थित हुनरबाज किड्स में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के आगमन पर हुनरबाज किड्स के प्रबंधन द्वारा सुल्तानिया ने भव्य स्वागत किया गया। हुनरबाज किड्स की डायरेक्टर बुलबुल सुल्तानिया के द्वारा ज्योति सिंह को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देखकर उन्हें सम्मानित किया।
आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि मैं लगातार जनसंपर्क कर रही हूँ। जिसमें मुझे जनता का काफी सहयोग,प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि अगर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में यदि जनता जनार्दन का सहयोग, आशीर्वाद एवं पार्टी मुझपर विश्वास जताती है तो मैं अवश्य ही चुनाव लडूंगी। हालांकि ज्योति सिंह ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस पार्टी और किस विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि समय आने पर सब कुछ सामने आ जाएगा।
रिपोर्टर