
20 जनवरी 2025 को लगेगा जिला स्तरीय नियोजन मेला
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 18, 2025
- 281 views
रोहतास।जिला स्तरीय नियोजन मेला दिनाक 20.01.2025 एवं 24.01.2025 जन साधारण को सूचित करना है कि श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है। दिनारा प्रखण्ड में दिनाक 20.01.2025 (सोमवार) को बलदेव उच्च विद्यालय, दिनारा एवं चेनारी प्रखण्ड में दिनाक 24.01.2025 (शुक्रवार) को रामदुलारी गंगा+2 हाई स्कूल चेनारी के प्रागंण में 10:30 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन के बीच आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय नियोजन मेला में निजी क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर आवेदकों के लिए उपलब्ध होंगे। नियोजकों में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जोमेटो, कुन्ती टी०वी०एस०, नवभारत फर्टिलाइजर्स, आमधने प्रा० लि०. एल०एन०जी०, जी०एस०ए० फाउण्डेशन, स्वतंत्रा माइक्रोफिन, ओरबल इलेक्ट्रॉनिक्स, वेलस्पन इण्डिया, कामधेनु कॉनफेक्सनरिज, शिवशक्ति प्रा० लि०, फ्यूजन फाइनेंस लि०, डेलीवरी लि०, नोशन इलेक्ट्रॉनिक्स, अरविन्द लि०. प्राजल सोल्यूशन सर्विसेज एवं इन्फॉर्मेटिक्स लि० आदि नियोजक भाग लेंगे। इन कंपनियों में लगभग 1500 रिक्तियों उपलब्ध है। आवेदक अपने साथ सभी प्रमाण पत्र के साथ ही एन०सी०एस० निवधन, पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाए। नियोजन मेला के दिन आवेदकों को एन०सी०एस० पोर्टल पर निबंधन का भी सुविधा मिलेगी।। जिला स्तरीय नियोजन मेला में 20-25 नियोजक शामिल होंगे जिसमें रोजगार के कई अवसर आवेदकों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
रिपोर्टर