बरसठी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बरसठी । जौनपुर जिले के बरसठी पुलिस स्टेशन की टीम ने वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में भोलाशंकर पतिराज गौतम (निवासी सिंगापुर), अशोक कुमार तूफानी मिश्र उर्फ खंझाटी (निवासी निगोह), संतोष त्रिभुवन शुक्ला (निवासी ड़ाढा), और राकेश गंगा प्रसाद सिंह उर्फ नपोले (निवासी कान्हपुर) शामिल हैं।

इस कार्रवाई का नेतृत्व बरसठी पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, पारसनाथ यादव, छीतेश्वरनाथ तिवारी, और प्रसिद्ध नारायण सिंह ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों पर विभिन्न आपराधिक मामलों में वारंट जारी थे। टीम ने इन अभियुक्तों को पकड़ने के लिए सटीक रणनीति बनाई और दबिश देकर सफलता पाई। बरसठी पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियानों के जरिए अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम जारी रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट