बोकडी मंडल का विराट हिंदू सम्मेलन हुआ संपन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 14, 2026
- 124 views
तलेन । मंडल बोकड़ी में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।इस ऐतिहासिक सम्मेलन में भव्य कलश शोभायात्रा गाँव के प्रमुख मार्गो से निकल कर सम्मेलन स्थल पहुँची जहाँ शासकीय माध्यमिक स्कुल की बालिकाओ के द्वारा वंदे मातरमृ का गान किया जिसके बाद अतिथिगण के द्वारा तुलसी पुजन , गोमाता पूजन ,भारत माता पुजन के बाद राष्ट्रीय संत एंव खालिस्तानी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष श्री गुरु सिमरनसिहं जी मंड व संत श्री मोहित जी नागर एंव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख श्री सुशील जी व्यास की गरिमामयी उपस्थिति एवं ओजस्वी संबोधन ने कार्यक्रम को विशेष ऊर्जा और दिशा प्रदान की।भारत माता की आरती के बाद सकल हिंदू समाज ने पंडाल मे बैठ कर सहभोज किया ।हजारों की संख्या में उपस्थित हिंदू समाज ने एकजुट होकर सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और राष्ट्रचेतना का सशक्त संदेश दिया। भीलखेड़ा की पावन धरती पर हुआ यह आयोजन समाज को जागृत करने वाला और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।


रिपोर्टर