डीएम ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 22, 2025
- 5 views
रोहतास। जिला के स्थानीय तिलौथू प्रखंड परिसर स्थित सभा कक्ष में बुधवार को रोहतास के जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ संवाद किया ।जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों से रूबरू होकर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वही जनप्रतिनिधियों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जनप्रतिनिधियों से सीधे जुड़कर बात की उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की जितनी अच्छी जानकारी रखेंगे उतना ही अधिक लाभ ले सकेंगे। इस दौरान इंद्रपुरी पंचायत के मुखिया उमेश कुमार ने गरीब बसेरा अभियान का मुद्दा उठाया और कहां की गरीब बसेरा अभियान के तहत 90 गरीबों का ऑनलाइन आवेदन करने के 1 साल बीत जाने के बाद भी अब तक 80 लोगों का गरीबों का बसेरा नहीं बन पाया है ।जबकि भूमि भी पंचायत में उपलब्ध है। जिस पर डीएम ने कहा कि लिखित रूप से मुझे दें। वही तिलौथू पूर्वी पंचायत की मुखिया पुनीता द्विवेदी ने पूर्व से बनकर तैयार पंचायत सरकार भवन में सचिव एवं कार्यपालक अभियंता को छोड़कर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं आते हैं। इतना ही नहीं तिलौथू बाजार में अतिक्रमण एवं 4 वर्ष पूर्व से ही स्थानीय बेसिक स्कूल का चाहरदिवारी की मांग पर डीएम ने उन्हें सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि लिखित रूप से शिकायत करे, जबकि भदोखरा पंचायत के मुखिया बिट्टू दुबे एवं सेवही पंचायत के मुखिया विजय शंकर दुबे ने अपने पंचायत में नल जल की स्थिति पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि नल का जल लोगों को मिलना मुश्किल हो गया है। संवाद कार्यक्रम के बाद डीएम उदिता सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि इसी मार्च माह तक जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए सभी शिकायतों का निपटारा कर लिया जाएगा ।तथा प्रखंड के सभी आरपीएस काउंटरों में से मात्र 5 की स्थिति अच्छी है ।लेकिन शेष बचे सभी काउंटरों को सुचारू रूप से चलने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।इस दौरान उन्होंने कहां की सभी जनप्रतिनिधियों की शिकायतों और समस्याओं को सुना वही उसका निराकरण मार्च तक कर लिए जाने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है ।बातचीत के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि सभी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर को सुचारू रूप से चलने का निर्देश दिया गया है । ताकि दूर दराज से लोगों को प्रखंड कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़े । वहीं नल जल से संबंधित शिकायतों का निपटारा शीघ्र कर लिए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि इस सिलसिले में पीएचडी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं । बुधवार को प्रखंड परिसर में दिन भर सचिवालय जैसा माहौल बना रहा तथा जिलाधिकारी उदिता सिंह द्वारा कभी सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद तो कभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का दौर दिन भर चलता रहा । बैठक के बाद डीएम प्रखंड परिसर में सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया । स्लॉट में आने वाली सभी लिखित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है। वहीं एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने कहा की आकांक्षी प्रखंड के तहत तिलौथू प्रखंड का चयन किया गया है। जिसपर बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिला है । कहां की स्वास्थ्य में गर्भवती महिलाओं की जांच और मिट्टी की जांच में काफी प्रोग्रेस देखने को मिला है । डीएम की आने की सूचना पर जुटी भीड़ निराश होकर लोटा
बुधवार को तिलौथू प्रखंड परिसर में जिलाधिकारी के आगमन को लेकर प्रखंड क्षेत्र से शिकायत लेकर पहुंचे दर्जनों शिकायतकर्ता उस समय निराश होकर लौट गए जब मैडम जब बिना आम लोगों के शिकायत लिए ही अपने वहां पर बैठ गई । जिलाधिकारी की लगातार दिन भर चल रही बैठक के कारण शाम 3:30 बजे सभा कक्ष से बाहर निकली तब तक शिकायतकर्ता सभा कक्ष के दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठे थे ।फिर भी शिकायतकर्ता अपना शिकायत डीएम साहिबा को नहीं दे पाए और वह निराश होकर लौट गये। मौके पर डीडीसी रोहतास ,एसडीएम सूरज प्रताप सिंह, डीओ मनरेगा सुरेंद्र कुमार पांडेय ,वीडियो अंकित जैन ,अंचलाधिकारी हर्ष हरि ,बीपीएम शकीबुल्लाह समेत जिले भर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर