
रोहतास में चतुर्दिक विकास हो रहा
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 27, 2025
- 59 views
रौहतास। बिहार की नीतीश सरकार हर जिलों की तरह रोहतास के भी चहुँमुखी विकास के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में जहाँ 4,946 आवास स्वीकृत है, वही मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 968 आवास स्वीकृत हैं, जिसमें 862 को पूरा कर लिया गया है। उक्त बातें 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार के भवन निर्माणमंत्री-सह-रोहतास के प्रभारीमंत्री जयंतराज ने नगर के फजलगंज न्यू स्टेडियम में झंडोतोलन के बाद उपस्थित जन-समुह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा की जल, जीवन, हरियाली अभियान के तहत 8,974 पाइनों,939 तालाब-पोखरों, 795 सार्वजनिक कुँओं तथा 228 आहरों का जीर्णोद्धार किया गया है। इसी तरह कृषि यांत्रिक योजना के अंतर्गत अनुदान पर चालू वित्तीय वर्ष में 974 किसानों को विभिन्न तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध कराये गये हैं। जिले में कुल 11 कृषियंत्र बैंक किसानों के हित के लिए स्थापित किये गये हैं। जबकि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत अब तक जिले के 1,95,471 आवेदक कृषकों को लाभान्वित किया जा चुका है। मंत्री ने अपने भाषण में जिले में सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक योजनाओं की भी जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार,उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय सहित जिले के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर