जिलाधिकारी ने डीआरडीए सभागार का किया निरीक्षण


रोहतास । जिलाधिकारी उदिता सिंह ने समाहरणालय स्थित डी० आर० डी० ए० सभागार सहित भवन का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी रोहतास, ने डी०आर० डी० ए० सभा का भ्रमण कर कई बदलाव का दिशानिर्देश दिया। तदोपरांत जिलाधिकारी ने डी०आए०डी०ए० भवन के कई हिस्सों का भ्रमण कर कई बदलाव का भी निर्देश दिए। वही कॉरिडोर में रखे हुए अनुपयोगी वस्तुओं को हटा कर कॉरिडोर को सुदृढ़ कर साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। साथ ही कॉरिडोर में विभिन्न प्रकार के हरे पौधेउक्त गमला लगाने के लिए भी निर्देशित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट