
लापता हिमांशु को ढूंढने गांव पहुंचे एसपी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jan 28, 2025
- 77 views
रोहतास। जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में 7 वर्षीय हिमांशु कुमार के लापता होने से माहौल गर्म है। हिमांशु, जो सुधीर सिंह का इकलौता बेटा है, रविवार, 26 जनवरी को स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर खेलने गया था। दोपहर 1 बजे के बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है।परिवार ने पूरी रात छानबीन की, लेकिन निराशा हाथ लगी
बच्चे के गायब होने के बाद से परिजनों ने आसपास के इलाके में पूरी रात खोजबीन की। गांव के हर गली-मोहल्ले और खेतों में उसे तलाशा गया, लेकिन हिमांशु का कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को मजबूर होकर परिवार ने करगहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गांव में पहुंचा डॉग स्क्वायड।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी रौशन कुमार खुद गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने एसडीपीओ कुमार वैभव को निर्देश दिए कि बच्चे की खोज में हरसंभव प्रयास किए जाएं। डॉग स्क्वायड को भी तलाश में लगाया गया है। पुलिस गांव और आसपास के क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।घटना के 24 घंटे गुजरने के बावजूद हिमांशु का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है, और बच्चे को जल्द से जल्द खोजने की हर संभव कोशिश जारी है।
हिमांशु की गुमशुदगी से पूरे गांव में चिंता का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए गांव के लोग पूजा-पाठ और दुआओं में लगे हुए हैं।
हिमांशु के परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द ढूंढा जाए। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि बच्चे को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाएगी।
रिपोर्टर